Our Products
सबसे पहले चाय बनाने का पतेला गैस पर चढ़ा लीजिए और उसमें आधा लीटर दूध और आधा लिटर पाणी डाल दीजिए अब गैस को चालू करके दूध और पानी को अच्छे से उबल ने दीजिए। उबालने के बाद इसमें 150 ग्राम गुड की बासुंदी चाय की पाउडर डाल दीजिए। इस मिश्रण को अच्छे से मैक्स कीजिए और फिर से एकबार उबालिए। अब चाय की खुशबू आपके आसपास के हवा मैं फैल चुकी है। आपकी स्वादिष्ट गुड की बासुंदी चाय बनकर तैयार है।
आधा कप दूध (50 ml) और आधा कप पानी (50 ml) लेकर उबाल लायें, उबाल आने के बाद 15 ग्राम या दो टी स्पून टी मसाला पाउडर उसमें डाल के सिर्फ 1 बार उबाले, आपकी स्वादिष्ट गुड़ की चाय तैयार हैं।