Our Products

TeaPot Ready Mix Chai

होटल में उपयोग करने की विधि :

सबसे पहले चाय बनाने का पतेला गैस पर चढ़ा लीजिए और उसमें 3 लीटर पानी डाल दीजिए। अब गैस को चालू कर दीजिए और इसमें टी पॉट रेडिमिक्स का पूरा याने की 500 ग्राम का पाउच डाल दीजिए। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कीजिए। और इसे 15 से 18 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लीजिए। अब तक चाय की अच्छी सुगंध आपके आसपास फैल चुकी है। अब चाय को अच्छे से छान लीजिए। और आपकी स्वादिष्ट टीपॉट रेडी मिक्स चाय बनकर तैयार है।

घर में इस्तेमाल करने का तरीका :

200 मिली पानी उबालने के बाद उस्मै 3 चम्मच या (36 ग्राम) रेडी मिक्स टी मिलाएं, इसे 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर उबालें। और छानकर अपनी चाय का आनंद लें।